Posted on 17 Feb, 2017 3:29 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 17, 2017, 15:00 IST

 

पण्डित भवानी प्रसाद मिश्र 'स्मृति समारोह' 20-21 फरवरी को नरसिंहपुर में होगा। साहित्य अकादमी के संजोयन में एम.आई.एम.टी. कॉलेज में होने वाले तीन सत्र में छात्र-छात्राओं की कविता, निबंध प्रतियोगिता, रचना पाठ एवं भवानी प्रसाद मिश्र 'भारतीय चेतना के कवि' विषय पर वक्तव्य होंगे।

पहले दिन दोपहर 2 बजे छात्र/छात्राओं को कविता, निबंध प्रतियोगिता और द्वितीय सत्र में शाम को रचना पाठ होगा। इसमें डॉ. गुरू सक्सेना (नरसिंहपुर) श्री प्रकाश प्रलय (कटनी) डॉ. सुधीर सिघंई (नरसिंहपुर) श्री नरेश चन्द्र जैन (गोटेगाँव) श्री कौशलेन्द्र श्रीवास्तव (गाड़रवारा) एवं डॉ. विवेक सक्सेना (नरसिंहपुर) रचना पाठ करेंगे। भारत कृषक समाज नरसिंहपुर के अध्यक्ष पं. मैथलीशरण तिवारी मुख्य अतिथि होगें। वरिष्ट कवि डॉ. विजय बहादुर सिंह अध्यक्षता करेंगे।

21 फरवरी को पं. भवानी प्रसाद मिश्र 'भारतीय चेतना के कवि' विषय पर डॉ. प्रकाश चंद्र डोंगरे (नरसिंहपुर) डॉ. स्मृति शुक्ला (जबलपुर) एवं श्रीमती आराधना दुबे (नरसिंपुर) वक्तव्य देंगे। उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक डॉ. के.एल. जैन मुख्य अतिथि और एम.आई.एम.टी. कॉलेज नरसिंहपुर के चेयर मेन श्री रुद्रेश तिवारी अध्यक्षता करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश