Posted on 03 Apr, 2018 7:43 pm

 

नौरादेही वन्य प्राणी अभयारण्य में सिटीजन फॉर नेचर एण्ड कन्जरवेशन जबलपुर एवं नौरादेही वन्य प्राणी अभयारण्य, वन मंडल सागर के संयुक्त तत्ववाधान में पक्षियों की गणना की गई है। इसमें 3 जिलों के 1200 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अभयारण्य में 150 से अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ मिली हैं। इनमें डस्की ईगल आउल, पेंटेड सैडग्राउज पहली बार देखे गये और गिद्दों की तीन प्रजातियाँ इंडियन पिट्टा, किंग वल्चर, इंडियन वल्चर मिली। बाकी पक्षियों में सिनेरस टीट, मोर, ग्रीन सैंडपाइपर, क्रेस्टेड ट्रीस्विफ्ट, क्रेस्टेट बंटिन्ग, सल्फर बेलीड वॉब्लर, पेंटेड स्टॉर्क, यूरेशियन, डार्टर, ब्राऊनफिश आउल, बोनिलीईगल, ओरियन्टल हनीबजार्ड आदि भी देखे गये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent