Posted on 29 Aug, 2017 4:13 pm

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 29, 2017, 15:25 IST
 

राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा है कि नौकरी ही नहीं बिजनेस के लिये भी पढ़ाई जरूरी है। श्री गुप्ता ने वार्ड-31 के कक्षा 10 और 12 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में 12वीं में माध्यमिक शिक्षा मण्डल के स्कूलों से 75 प्रतिशत और सीबीएसई की स्कूलों में 85 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की कॉलेजों की फीस सरकार देगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान आपको और अच्छी पढ़ाई करने के लिये प्रेरित करेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि 10वीं तक की पढ़ाई आपकी पूरी शिक्षा की नींव का काम करती है। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम कर और अधिक अंक लाने का प्रयास करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल-कूद की गतिविधियों में भी शामिल हों। खेल से मन और मष्तिस्क स्वस्थ रहता है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent