Posted on 27 Jul, 2018 7:17 pm

 

भोपाल शहर के वार्ड-28 स्थित नेहरू कॉलोनी के क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़कर नये बनाये जायेंगे। नये मकान बनने तक इनमें रहने वालों को ट्रांजिट हाउस में रखा जायेगा। ये मकान नगर निगम के हैं। राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण कर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि पहले 8 मकानों के लोगों को शिफ्ट करें। इसके बाद व्यवस्था होने पर अन्य परिवारों को भी शिफ्ट कर सभी मकान नये बनायें। श्री रमेश, श्री सियाराम पारसे, श्री रामलाल, श्री दीपक धौलपुरकर, श्री गजराम चौहान, श्री संतोष परोचे, श्री भगवान सिंह और श्री अशोक परोचे के मकान अधिक क्षतिग्रस्त हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि जहाँ इन्हें अस्थायी रूप से शिफ्ट करें, वहाँ मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करवायें। इस मौके पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामदयाल प्रजापति और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश