Posted on 02 Sep, 2016 6:10 pm

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 2, 2016, 17:04 IST
 

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु आवेदन 15 सितम्बर तक जमा होंगे। पात्र विद्यार्थी अपने आवेदन एमपी आन लाईन के माध्यम से निःशुल्क कर सकते है।

शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 7 वीं में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त किये हो, तथा जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय एक लाख पचास हजार से अधिक न हों, नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते है। आवासीय विद्यालयों के अध्ययनरत विद्यार्थी परीक्षा हेतु पात्र नही होंगे। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11वीं में 55 प्रतिशत अंक एवं कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 10 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। दोनों ही परीक्षाओं के लिये परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये विद्यार्थी एम.पी.ऑन लाईन के माध्यम से 15 सितंबर तक निःशुल्क आवेदन कर सकते है। प्रवेश पत्र अक्टूबर के अंतिम सप्ताह मे एम.पी आनलाइन से प्राप्त होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent