Posted on 13 Jul, 2019 11:51 am

बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत अति-संवेदनशील बदनापुर बीट में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान आदिवासी महिला-पुरूष और वनकर्मियों के बीच कथित मारपीट की घटना के सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने 10 जुलाई को मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिए थे। मजिस्ट्रियल जाँच अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट बुरहानपुर श्री रोमानुस टोप्पो द्वारा की जा रही है। एक माह के भीतर जाँच पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं।

मजिस्ट्रियल जाँच में महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है। क्या अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान यह परिस्थिति निर्मित हुई। क्या इस घटना में गोली चालन हुआ है? यदि गोली चालन हुआ तो किन परिस्थितियों में किया गया है? क्या गोली चालन के पर्याप्त कारण थे? ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी रोकथाम के लिये उपाय और अन्य संबंधित बिन्दु पर जाँच चल रही है। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent