Posted on 06 Jan, 2017 9:42 pm

 

जनसंपर्क मंत्री ने किया दतिया में नेत्र शिविर का शुभारंभ 

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 6, 2017, 17:27 IST
 

जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर डॉ. पुरेन्द्र भसीन, रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय, ग्वालियर ने लगाया है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि नेत्र शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। आँख के बिना दुनिया में अंधकार है। नेत्र ज्योति प्रदान करने का कार्य सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और इसे करने वाले बधाई के पात्र हैं। शिविर में 285 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें 83 मरीज (ग्लोकोमा) इलाज के लिए चिन्हित किए गए। प्रारंभ में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भसीन ने बताया कि अब दतिया में नेत्र रोग परीक्षण के लिए नई तकनीक का उपकरण आने से सुविधा हो गई है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी रावत, उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित थे।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश