निर्वाचन व्यय की सही जानकारी नहीं देने पर नगर परिषद जैतवारा के अध्यक्ष निरर्हित घोषित
Posted on 16 Nov, 2016 4:54 pm
भोपाल : बुधवार, नवम्बर 16, 2016, 16:27 IST | |
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सतना जिले की नगर परिषद जैतवारा के अध्यक्ष पद के 8 उम्मीदवार को सही जानकारी नहीं देने पर निरर्हित घोषित कर दिया गया है। इनमें अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित श्री अजय कुमार डोहर भी शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि इन अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए बैंक खाता नहीं खोला गया। निर्वाचन व्यय के लिए बैंक से लेन-देन नहीं किया गया। निरर्हित अभ्यर्थी हैं- श्री अजय कुमार डोहर, श्री बैजनाथ साकेत, श्री रामबेटा वर्मा, श्री इन्द्रपाल प्रजापति, श्री कल्लू मेहतर, श्री रामनाथ जाटव, श्री ललित किशोर कोरी और श्री श्यामलाल। आयोग द्वारा अध्यक्ष पद के शेष 3 अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा नहीं दाखिल करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश