Posted on 16 Feb, 2017 5:57 pm

 

राज्य निर्वाचन आयोग में "फीडबेक एवं सीख'' सत्र में पूर्व मुख्य सचिव श्री डि सा 

 

भोपाल : गुरूवार, फरवरी 16, 2017, 17:15 IST
 

निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष होने के साथ ही निष्पक्ष दिखना भी जरूरी है। पूर्व मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष मध्यप्रदेश भू-सम्पदा विनायमक प्राधिकरण श्री अंटोनी डि सा ने यह बात राज्य निर्वाचन आयोग के 23वें स्थापना दिवस पर 'पंचायत एवं नगरीय निर्वाचन : फीडबैक एवं सीख'' सत्र में कही।

श्री डिसा ने कहा कि गत 3 वर्ष में आयोग ने अपनी कार्य-प्रणाली में उल्लेखनीय परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि सत्र में निर्वाचन के दौरान आयी चुनौतियों से निपटने के तरीकों को शेयर करें। इससे आने वाले निर्वाचन में लाभ मिलेगा।

आयोग का नारा है- प्रिपेयर, प्रिपेयर और प्रिपेयर

आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री आर. परशुराम ने कहा कि आयोग का नारा है- प्रिपेयर, प्रिपेयर और प्रिपेयर। उन्होंने सिलसिलेवार वर्ष 2014-15 में करवाये गये पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की चुनौतियों एवं घटनाक्रम का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह दौर उनके सेवाकाल का सबसे कठिन दौर था। श्री परशुराम ने बताया कि प्रशिक्षण पर ध्यान दिया और स्टॉफ को हमेशा प्रेरित किया। परिणाम-स्वरूप सफलता से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

उप सचिव श्री दीपक सक्सेना ने वर्ष 2014-15 में करवाये गये स्थानीय चुनाव में ईव्हीएम, फोटोयुक्त मतदाता-सूची, वोटर-स्लिप वितरण और सूचना प्रौद्योगिकी के पहली बार सफल उपयोग करने की बात बतायी। उन्होंने ईव्हीएम में आयी खराबियों और उनके सुधार के लिये किये गये प्रयासों की भी जानकारी दी।

खुला मंच में सहभागियों ने मतगणना मतदान-केन्द्र में नहीं करवाने, वोटर-लिस्ट को आधार नम्बर से जोड़ने, दसवीं के पाठ्यक्रम में निर्वाचन प्रक्रिया को शामिल करने और मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिये सुविधा बढ़ाने संबंधी सुझाव दिये।

अधिकारी सम्मानित

निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री डिसा एवं श्री परशुराम ने अधिकारियों को सम्मानित किया। सत्र में तत्कालीन कलेक्टर विदिशा श्री एम.बी. ओझा, तत्कालीन कलेक्टर मुरैना श्रीमती शिल्पा गुप्ता, तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा श्री नागेन्द्र मिश्रा, कलेक्टर सीहोर श्री सुदाम खाण्ड़े, कलेक्टर हरदा श्री श्रीकांत भनोट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री रजनीश श्रीवास्तव, तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना श्री पंकज शर्मा, तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर श्रीमती अर्चना सोलंकी, अपर कलेक्टर शाजापुर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी शाजापुर श्री हिन्दू सिंह चूड़ावत, तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर भेड़ाघाट नगर परिषद श्री राजा सिंह परिहार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर नीमच श्री विनय कुमार ढोका, रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका मण्डीदीप श्री राजेश श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोकनगर श्री ए.के. चांदिल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी हरदा श्री पी.के. पाण्डे, जिला निर्वाचन अधिकारी धार श्री जितेन्द्र सिंह चौहान और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मण्डला श्री जमील खान को सम्मानित किया गया।

संचालन उप सचिव श्री गिरीश शर्मा ने किया। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने आभार माना।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश