Posted on 13 Dec, 2016 7:23 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 13, 2016, 17:54 IST
 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि वर्तमान में उपयोग की जा रही फोटो निर्वाचक नामावली में 30 प्रतिशत फोटो ब्लेक एण्ड व्हाईट होने की संभावना है। इनको कलर फोटो से प्रतिस्थापित किया जाये।

इसके दृष्टिगत संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस कार्य के लिये बीएलओ को निर्देशित किया जाये कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले निर्वाचकों की ब्लेक एण्ड व्हाईट फोटो को कलर फोटो से प्रतिस्थापित करने के लिये मतदाताओं से सम्पर्क करें। वे मतदाताओं के अच्छे कलर फोटो फार्म-8 के साथ प्राप्त कर मतदाता सूची में सभी के रंगीन फोटो प्रतिस्थापित करने की कार्यवाही करें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश