निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए विशेष शिविर 10 से 30 नवम्बर तक
Posted on 11 Nov, 2016 3:07 pm
भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 11, 2016, 14:16 IST | |
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं पंजीयन के सत्यापन के लिए 10 से 30 नवम्बर तक विशेष शिविर लगाये जायेंगे। नगरीय क्षेत्र में जोनवार एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे। भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में संलग्न 18 से 60 वर्ष तक के निर्माण श्रमिक जैसे बेलदार, मेसन, प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, चौकीदार, सेट्रिंग आदि कार्य करने वाले श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन के लिए निर्धारित आवेदन-पत्र, तीन फोटो, फोटो आई.डी, 90 दिवस से अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करने का स्व-प्रमाणित प्रमाण-पत्र, बैंक खाता की पास बुक का प्रथम पृष्ठ, मोबाईल नम्बर, समग्र आई.डी. एवं आधार कार्ड की फोटो कापी लाना होगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश