Posted on 17 Jun, 2017 9:11 pm

भोपाल : शनिवार, जून 17, 2017, 19:20 IST
 

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा जिले में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान और इस संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि आवश्यक व्यवस्थाएँ कर शीघ्र निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। विद्युत आपूर्ति अनवरत रूप से हो, इस हेतु जिम्मेदार अधिकारी को व्यवस्था की कमान सौंपी जाये।

उद्योग मंत्री ने कहा कि सतत विद्युत आपूर्ति में बार-बार व्यवधान किसी भी तरह से क्षम्य नहीं होगा। फाल्ट की समस्या आने पर तत्काल सुधार कार्य कराया जाये, जिससे लोगों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र बेहतर व्यवस्था बनाने के लिये निर्देशित किया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि वह 15 दिनों में दोबारा विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

जमीन आवंटन की समीक्षा बैठक

उद्योग मंत्री ने रीवा जिले के गुढ़ क्षेत्र के बदवार में लगाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े 750 मेगावाट के सोलर पावर प्लान्ट के लिए जमीन आवंटन संबंधी मुद्दों की समीक्षा की। बैठक में कहा गया कि पूर्व में वन विभाग से ली गयी जमीन को सोलर पावर प्लान्ट के लिये हस्तान्तरित करने की प्रक्रिया शुरू की जाये। इस संबंध में उद्योग मंत्री ने भूमि हस्तान्तरण की प्रक्रिया का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश