निर्धारित दर पर खाद क्रय करने की अपील
Posted on 26 Nov, 2016 6:39 pm
भोपाल : शनिवार, नवम्बर 26, 2016, 17:50 IST | |
जिला विपणन अधिकारी ने बताया है कि कृषक डबल लॉक केंद्रों से नगद डीएपी 1 हजार 90 रूपये 38 पैसे एवं 1हजार 90 रूपये 89 पैसे प्रति बोरी की दर से एवं यूरिया 301 रूपये एवं 301 रूपये 30 पैसे प्रति बोरी की दर से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कृषकों से खाद क्रय करने के पश्चात अनिवार्य रूप से रसीद प्राप्त करने की भी अपील की है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश