Posted on 29 Dec, 2016 4:41 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 29, 2016, 16:36 IST
 

राष्ट्रीय न्यास द्वारा संचालित निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना में 55 हजार 731 मानसिक रूप से अविकसित एवं बहु-विकलांग नि:शक्तजनों का स्वास्थ्य बीमा कर बीमा कार्ड जारी कर दिये गये हैं। संचालक सामाजिक न्यास एवं नि:शक्तजन कल्याण द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं संयुक्त संचालक एवं उप संचालक सामाजिक न्यास एवं नि:शक्तजन कल्याण से कहा गया है कि योजना में मिलने वाले लाभ हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध करवायें, ताकि हितग्राहियों को बीमा का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent