Posted on 20 Feb, 2017 8:25 pm

 

भोपाल : सोमवार, फरवरी 20, 2017, 19:16 IST

 

भोपाल के शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आज हुए आयुष चिकित्सा शिविर में लगभग 900 रोगियों ने जाँच करवाई तथा आयुष चिकित्सकों से परामर्श कर नि:शुल्क औषधियाँ भी प्राप्त की। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आमवात, संधिवात, बवासीर आदि रोगों पंचकर्म चिकित्सा का भी लाभ दिया गया। अगला अर्श निदान एवं चिकित्सा शिविर एक से 4 मार्च तक पंडित खुशीलाल शर्मा चिकित्सा संस्थान में होगा। सांसद श्री आलोक संजर और प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती शिखा दुबे ने शिविर का शुभारंभ किया। विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह भी मौजूद थे। शिविर के संयोजक जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुनील कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी पर आधारित ये नि:शुल्क शिविर आगे भी जारी रहेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश