Posted on 05 Apr, 2018 3:32 pm

प्रदेश के 10 जिलों में जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र के भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिये सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा 29 करोड़ 29 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

अपर सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अलका श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर, बुरहानपुर, पन्ना, सागर, अशोकनगर, श्यौपुर, रायसेन, ग्वालियर, टीकमगढ़ और सतना जिला मुख्यालय पर जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र के भवनों का निर्माण कराया जाएगा। एक भवन की लागत 2 करोड़ 92 लाख 99 हजार रुपये होगी। भवनों का निर्माण लोक निर्माण विभाग की प्रोजेक्ट इम्पलीमेन्टेशन यूनिट द्वारा किया जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent