मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नारायणपुर जिला मुख्यालय में सोमवार 14 मई को प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के तीसरे दिन आम सभा को संबोधन के बाद संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया । उन्होंने जनता को संबोधन के दौरान अम्बेडकर पार्क के विकास के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा की। इस अवसर पर राजस्व, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, आदिम जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, बस्तर संभागायुक्त श्री दिलीप वासनिकर, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग, जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी सहित समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित थे। बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने स्थापित की गयी है।

    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर विपुल प्रतिभा के धनी थे । उन्हंे विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के शोध कार्य में ख्याति प्राप्त थी। युवा उनके विचारों से प्रेरणा और शिक्षा लेकर अपना उज्जवल भविष्य गढें और आगे बढ़े ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़