Posted on 26 Jul, 2017 3:56 pm

 

भोपाल : बुधवार, जुलाई 26, 2017, 15:02 IST

 

सतना जिले के अमरपाटन से 35 किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र नादन टोला को केन्द्र सरकार की आई.आई.डी.सी. योजना में शामिल कर लिया गया है। यहां उद्योगों के लिये 38.90 हेक्टेर भूमि आरक्षित की गई है। वर्तमान में करीब 20 हेक्टेर भूमि विभिन्न उद्योगों के लिये आवंटन के लिये तैयार है। नादर टोला औद्योगिक क्षेत्र का विकास औद्योगिक केन्द्र विकास निगम ग्वालियर द्वारा किया गया है।

इसी तरह, सिंगरौली से 20 किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र डगा (बरगवां) विकसित किया गया है। करीब 49 हेक्टेर में विकसित इस औद्योगिक क्षेत्र में एक्सप्लोसिव इकाइयों में उत्पादन शुरू हो गया है।

इन दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य प्रमुखता से करवाये गये हैं। इन कार्यों में औद्योगिक क्षेत्र के भीतर सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था से जुड़े कार्य मुख्य है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश