Posted on 09 Aug, 2018 7:27 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे अधिक और सबसे पहले जरूरी है। श्री सारंग ने 8-9 अगस्त की दरमियानी रात में बाग फरहत अफजा के गेट के एक हिस्से के गिरने की घटना का स्थल-निरीक्षण करते हुए यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त गेट की जाँच के निर्देश दिए और कहा कि इंजीनियर्स की जाँच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही तय की जाए। गेट बनाए रखने की स्थिति में है अथवा नहीं, इंजीनियर्स की रिपोर्ट के आधार पर ही निर्णय लिया जाए।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने बाग फरहत अफजा बस्ती में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होने बस्ती की गलियों में नागरिकों के साथ भ्रमण कर नालियों और सड़क निर्माण के कार्य देखे। श्री सारंग ने कहा कि जहाँ-जहाँ पर सड़कों और नालियों के निर्माण की जरूरत है, वहाँ-वहाँ पर सड़कों-नालियों का निर्माण करवाया जाएगा। स्थानीय जन-प्रतिनिधि अधिकारी और नागरिक भ्रमण के दौरान श्री सारंग के साथ थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent