Posted on 22 Mar, 2017 6:03 pm

 

भोपाल : बुधवार, मार्च 22, 2017, 17:35 IST

 

नागरिक आपूर्ति निगम के 13,500 करोड़ के नि:शुल्क शासकीय प्रत्याभूति जारी करने के प्रस्ताव को शासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है। प्रस्ताव को मिली मंजूरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की किसानों और गरीबों के हित में काम करने की प्रतिबद्धता को जाहिर करती है । नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा चालू वर्ष में रबी खरीदी को ध्यान में रखकर बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए राज्य शासन को 13,500 करोड़ की नि:शुल्क शासकीय प्रत्याभूति जारी करने का प्रस्ताव दिया गया था। इस पर शासन ने सहमति दे दी है।

राज्य शासन के नि:शुल्क शासकीय प्रत्याभूति जारी करने के इस कदम से किसान और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं और खाद्यान्न वितरण के कार्य में सरलता होगी। निगम के इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाने में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे और नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष डॉ. हितेश बाजपेयी, उपाध्यक्ष श्री देवराज सिंह परिहार के विशेष प्रयास रहे । प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री फैज अहमद किदवई ने गेहूँ खरीदी व्यवस्था के लिए 13 हजार 500 करोड़ रूपये की नि:शुल्क शासकीय प्रत्याभूति की मंजूरी मिलने की जानकारी दी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश