Posted on 23 Jul, 2016 3:50 pm

भोपाल : शनिवार, जुलाई 23, 2016, 14:17 IST
 

      जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा ग्वालियर जिले के किसानों के हित में महत्वपूर्ण पहल हुई है। रविवार को हरसी कमांड नहरों के खुल जाने से किसान हित सुनिश्चित होगा। मोहिनी डेम से हरसी जलाशय को भरने के लिए आज जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। हरसी कमांड क्षेत्र के सभी इलाकों में अब सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। आज डबरा में जल उपभोक्ता संथाओं(संस्थाओं) के अध्यक्षों ने जल संसाधन मंत्री डॉ मिश्र से भेंट कर नहर खोलने का आग्रह किया था। डॉ. मिश्र ने यह आग्रह तत्काल स्वीकार कर मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश दिए। जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा प्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि हरसी नहर खुल जाने से धान सहित खरीफ की अन्य फसलों के उत्पादन में अपेक्षित वृद्वि हो सकेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent