Posted on 15 Sep, 2016 8:16 pm

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 15, 2016, 19:46 IST
 

जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज रीवा प्रवास के दौरान जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में नहर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि बहुती केनाल का निर्माण शीघ्रता से करने के लिए भू-अर्जन से लेकर अन्य औपचारिकताओं की पूर्ति करवाये। जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्हें निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति से अवगत करवाया जाये।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि नहरों का शीघ्र निर्माण कर अधिक से अधिक क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा देकर किसानों को लाभ दिया जाये। विभागीय अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी समन्वय बनाकर प्रकरणों का निराकरण करते हुए नहर निर्माण कार्य को गति दें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अन्य निर्माण कार्यों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय मिश्रा उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent