नशा मुक्ति पर आधारित चित्रकार श्री इस्माईल लहरी का केलेण्डर
Posted on 05 Aug, 2017 5:06 pm
भोपाल : शनिवार, अगस्त 5, 2017, 16:03 IST | |
मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा ने नागरिकों में मादक पदार्थों एवं द्रव्यों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता लाने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत सम्पूर्ण प्रदेश के स्कूल एवं कॉलेजों में जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन, प्रभावी पोस्टर एवं बेनरों का मुद्रण करवाकर वितरण, शैक्षणिक एवं कई संस्थानों के साथ भागीदारी कर जागरूकता का संदेश देने के प्रयास इत्यादि शामिल है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर ने बताया कि इसी क्रम में एक उत्कृष्ट केलेण्डर बनाया गया है। इसका चित्रण ख्यात चित्रकार श्री इस्माईल लहरी द्वारा किया गया। प्रत्येक पृष्ठ पर एक सशक्त जागरूकता का नारा और महापुरूषों के विचार भी अंकित किये गये हैं। नशा एक अभिशाप है। चाहे यह नशा शराब, पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटके का हो या उससे भी घातक अफीम, चरस, गांजा, कोकीन, हेरोइन, स्मैक, नशीली गोलियाँ या हानिकारक दवाइयों का हो। जो व्यक्ति इसके चंगुल में फंस जाता है, उसका विनाश ही नहीं बल्कि उसके परिवार का एवं धीरे-धीधे समाज का पतन सुनिश्चित हो जाता है। इस विघटन से यदि व्यक्ति, परिवार और समाज को बचाना है, तो इसका सबसे प्रभावी तरीका है- 'जागरूकता एवं सतर्कता' । |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश