Posted on 06 Jan, 2017 9:57 pm

 

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 6, 2017, 20:15 IST
 

नवोदय विद्यालय के लिए होने वाली प्रवेशपरीक्षा में प्रशासनिक कारणों से शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, टीटी नगर, भोपाल का परीक्षा केन्द्र डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टीटी नगर, काटजू अस्पताल के सामने, भोपाल में स्थानांतरित हो गया है। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़ ने जानकारी दी है कि रोल नं. A01001 से P01454 तक के अभ्यर्थी ज.न.वि. चयन परीक्षा 2017 के लिए 8 जनवरी को सुबह 11 बजे डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टीटी नगर, काटजू अस्पताल के सामने, भोपाल पर उपस्थित हों।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेशसाभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent