Posted on 05 Dec, 2016 7:23 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 5, 2016, 18:17 IST
 

मंत्री श्री पारसचंद्र जैन ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री पारसचंद्र जैन ने कहा कि ऊर्जा योजनाओं का नीति-निर्माण एवं क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाये कि नये लोगों को आगे आने का अवसर मिल सके। साथ- ही- साथ छोटे उद्यमियों को भी व्यवसाय मिल सके।

बैठक में बताया गया कि 'उजाला योजना' में अभी तक 90 लाख एलईडी बल्ब का वितरण किया गया है। आगे 3 करोड़ ऊर्जा दक्ष एलईडी बल्व वितरण का लक्ष्य है। 'सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम' के अंतर्गत आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकासखंड स्तरीय अक्षय ऊर्जा दुकान के अंतर्गत 282 दुकानों का चयन किया गया है। इनके द्वारा विकास खंड स्तरीय अक्षय ऊर्जा के प्रचार-प्रसार , विपणन एवं रख-रखाव कार्य किया जायेगा। बैठक में सोलर पंप योजना एवं रीवा में सोलर पावर पार्क की भी समीक्षा की गयी।

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता श्री भुवनेश पटेल एवं ऊर्जा विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent