Posted on 06 Jan, 2017 9:59 pm

 

दतिया में "दंगल'' का विशेष शो उत्साह से देखा बालिकाओं ने 
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी हुए शामिल 

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 6, 2017, 20:08 IST
 

महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली नई फिल्म 'दंगल'' को देखने के लिए आज दतिया में नवगठित आनंद विभाग और स्थानीय प्रशासन ने पहल की।

जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के प्रयास से दतिया की बालिकाओं के लिए आनंद सिनेमा घर में फिल्म का विशेष शो हुआ। मंत्री डॉ. मिश्रा ने खुद भी फिल्म देखी। राष्ट्र गान के साथ फिल्म शुरू हुई। कलेक्टर श्री मदन कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह भी स्कूली छात्राओं के साथ फिल्म प्रदर्शन में उपस्थित थे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पहलवान श्री महावीर फोगट के जीवन पर केन्द्रित इस फिल्म की कथा वास्तविक घटनाक्रम को बताती है। बेटों की तरह बेटियों को अहमियत देने और उन्हें सशक्त बनाने की कथा प्रेरणा का कार्य करेगी।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent