नर्मदा सेवा यात्रा-2016 की रूपरेखा प्रस्तुति कार्यक्रम 5 सितम्बर को
Posted on 03 Sep, 2016 7:53 pm
मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे मुख्य अतिथि
|
|
भोपाल : शनिवार, सितम्बर 3, 2016, 19:27 IST | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 5 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे समन्वय भवन, भोपाल में नर्मदा सेवा यात्रा-2016 की रूपरेखा प्रस्तुत की जायेगी। राज्य शासन द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण में समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये 11 नवम्बर, 2016 से 118 दिवसीय 'नमामिदेवि नर्मदे'' नर्मदा सेवा यात्रा-2016 आरंभ की जा रही है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा विशेष अतिथि होंगे और सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान अध्यक्षता करेंगे। वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार विशिष्ट अतिथि होंगे। नर्मदा नदी का प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। सेवा यात्रा में प्रदेश में नर्मदा नदी के प्रवाह क्षेत्र में आने वाले 16 जिले के 51 विकासखण्ड में नर्मदा नदी संरक्षण के लिये प्रयासरत स्वैच्छिक संगठन और विशेषज्ञ भाग लेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश