Posted on 10 Apr, 2018 3:32 pm

 

नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये राज्य शासन द्वारा प्रभावी कदम उठाये गये हैं। इसके लिये 20 नगरीय निकायों में सीवरेज परियोजना प्रस्तावित है। इसमें से 7 नगरीय निकायों का कार्य प्रगति पर है। इन नगरीय निकायों में नेमावर, बुधनी, शाहगंज, मंडलेश्वर, अमरकंटक, डिण्डोरी और जबलपुर शामिल है। इन निकायों की परियोजना में सीवेज का ट्रीटमेंट एसबीआर और बीआरआर टेक्नोलॉजी से किया जाना है। सीवेज के ट्रीटमेंट के बाद ट्रीटेड वाटर का उपयोग पेड़-पौधों को लगाने में किया जायेगा।

एसटीपी तथा अन्य जगहों पर इस उपचारित जल के उपयोग से सभी 20 नगरीय निकाय में 1000 पेड़ लगाये जायेंगे। इनका संचालन-संधारण 12 वर्ष तक अनुबंधित ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। तेरह नगरीय निकायों की सीवेज परियोजना के लिये निविदाएँ आमंत्रित कर ली गई हैं, जो विभिन्न योजनाओं में शामिल है। इसमें एडीबी सहायित मध्यप्रदेश अर्बन सर्विसेस इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत बड़वाह, सनावद, अंजड़ और सांईखेड़ा, केएफडब्ल्यू सहायित मध्यप्रदेश अर्बन सेनिटेशन एवं एन्‍वाइरोमेंट प्रोजेक्ट के तहत होशंगाबाद, मंडला, नरसिंहपुर और बड़वानी, वर्ल्ड बैंक सहायित मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत महेश्वर, नसरुल्लागंज, भेड़ाघाट और धरमपुरी तथा विशेष निधि के तहत ओंकारेश्वर को शामिल किया गया है।

सात नगरीय निकायों की सीवरेज परियोजनाओं में एसटीपी, सम्प वेल एवं सीवरेज पाइप लाइन इत्यादि का काम प्रगति पर हैं। इसके अलावा शेष नगरीय निकायों की परियोजनाओं निविदा 7 मई 2018 तक प्राप्त कर शीघ्र काम प्रारंभ कर किया जाना प्रस्तावित है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent