Posted on 17 Feb, 2018 3:50 pm

नशा मुक्ति के प्रति जन-चेतना विकसित करने के उद्देश्य से नर्मदा नदी के तटीय 16 जिलों के 1198 ग्रामों में कला पथक के 125 कलाकारों द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय लोक शैलियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री अशोक शाह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर 6 कलाकारों का दल गठित कर कुल 15 शासकीय कलापथक दलों द्वारा ग्रामों में प्रचार-प्रसार का कार्य शुरू किया गया है। इसमें कलाकार नर्मदा तटीय क्षेत्र में जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही, नशे से होने वाली बीमारी के बारे में भी गीतों-नाटकों के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान नशा न करने के लिये लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाये जा रहे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent