Posted on 07 Mar, 2019 6:45 pm

 

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने अशोका गार्डन में स्वामी विवेकानन्द थीम पार्क का लोकार्पण करते हुए कहा कि नरेला क्षेत्र में विकास की सभी आशाएँ और अपेक्षाएँ सरकार पूरा करेगी। उन्होंने 4 करोड़ लागत के 80 फीट रोड के डामरीकरण का भूमि-पूजन भी किया।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के अनुरोध पर भोपाल में नर्मदा पाइप लाइन लाने और मेट्रो सेवा की डीपीआर बनाने के लिये तत्काल धनराशि स्वीकृत कर विकास के लिये प्रतिबद्धता को प्रमाणित किया। श्री शर्मा ने पार्क के आसपास के अतिक्रमण को हटाने और प्रस्तावित कार्य करने के निर्देश दिये।

 

समारोह में श्री कैलाश मिश्रा, श्री ईश्वर सिंह चौहान, पूर्व महापौर श्री सुनील सूद, सुश्री मांडवी चौहान, पार्षद श्रीमती संतोष कसाना, श्री योगेन्द्र सिंह चौहान, श्री प्रदीप सक्सेना और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent