नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा से जुड़ने के लिये ऑनलाइन सुविधा जारी
Posted on 14 Dec, 2016 6:54 pm
भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 14, 2016, 18:50 IST | |
नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये गत 11 दिसम्बर से आरंभ हुई यात्रा में शामिल होने और दान राशि जमा करने के लिये ऑनलाइन व्यवस्था जारी है। यात्रा से जुड़ने के इच्छुक लोग वेबसाइट www.namamidevinarmade.mp.in पर पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकृत व्यक्ति किसी भी स्थान या दूरी से यात्रा में जुड़ सकेंगे। यात्रा में कर सकते हैं वित्तीय सहयोग नर्मदा सेवा यात्रा में वित्तीय सहयोग प्रदान करने की इच्छुक संस्थाएँ एवं व्यक्ति सेंट्रल बैंक भोपाल में एकाउंट नम्बर 3579172764 'नमामि देवि नर्मदे'' में दान राशि जमा कर सकते हैं। दानदाता इस एकाउंट में वेबसाइट के पेमेंट गेटवे के माध्यम से सीधे राशि जमा कर सकते हैं। नर्मदा यात्रा का राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद है। मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद आयकर अधिनियम की धारा-80 (जी) में पंजीकृत है। दानदाता बन सकते हैं प्रायोजक दानदाता, संस्था और कॉर्पोरेट संस्थान यात्रा के दौरान एक या एक से अधिक गतिविधियों का संचालन कर सकते हैं। स्वच्छता, वृक्षारोपण, प्रदूषण नियंत्रण, नदी पुनर्जीवन, जैविक खेती, जल-ग्रहण गतिविधियों का दायित्व लेने वाले व्यक्ति, संस्था या संस्थानों का नाम प्रायोजक के रूप में अंकित किया जायेगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश