Posted on 04 Nov, 2016 6:05 pm

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 4, 2016, 18:03 IST
 

'नमामि देवी नर्मदे' नर्मदा सेवा-यात्रा-2016 अब 16 नवम्बर के स्थान पर 11 दिसम्बर को अमरकंटक से प्रारंभ होगी। यात्रा का संशोधित रूट-चार्ट वेबसाइट www.namamidevinarmade.mp.gov.in पर उपलब्ध है। अपर मुख्य सचिव, योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकी श्री दीपक खाण्डेकर ने सभी विभागाध्यक्ष को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent