Posted on 25 May, 2019 5:38 pm

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण 3 और 4 जून को दिया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एक तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर शामिल होंगे, जो जिले में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। प्रशिक्षण सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक होगा।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने बताया है कि 3 जून को चंबल, ग्वालियर, रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को 4 जून को प्रशिक्षित किया जायेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent