Posted on 07 Mar, 2017 4:46 pm

 

भोपाल : मंगलवार, मार्च 7, 2017, 13:03 IST

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों के निर्वाचन के लिये फोटोयुक्त मतदाता-सूची के सतत पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची एक जनवरी, 2017 की संदर्भ तारीख के आधार पर बनायी जायेंगी।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने बताया है कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति तथा दावे-आपत्तियों का निर्धारण 14 से 16 मार्च के बीच होगा। प्रारूप मतदाता-सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 12 अप्रैल को होगा। दावे तथा आपत्तियाँ 18 अप्रैल से ली जायेंगी। दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने की अंतिम तारीख 26 अप्रैल है। दावे-आपत्तियों का निराकरण 2 मई तक किया जायेगा। मतदाता-सूचियों का अंतिम प्रकाशन 16 मई, 2017 को होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश