Posted on 22 Jun, 2016 4:20 pm

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका परिषद मण्डीदीप जिला रायसेन और मैहर जिला सतना तथा नगरपरिषद ईसागढ़ जिला अशोकनगर के आम निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 15 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र लेने का काम 24 जून से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख एक जुलाई है। संवीक्षा 2 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 4 जुलाई है। इसी दिन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 15 जुलाई को होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।

नगरपालिका परिषद मण्डीदीप में कुल 26 वार्ड हैं। कुल मतदाता 67 हजार 736 हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 38 हजार 157, महिला मतदाता 29 हजार 577 और अन्य मतदाता 2 हैं। नगरपालिका परिषद मैहर में कुल वार्ड 24 हैं। कुल मतदाता 40 हजार 612 हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 21 हजार 90, महिला मतदाता 19 हजार 519 और अन्य मतदाता 3 हैं। नगर परिषद ईसागढ़ में कुल वार्ड 15 हैं। कुल मतदाता 8134 हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 4205 और महिला मतदाता 3929 हैं।

साभार जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent