Posted on 10 Jun, 2019 8:51 pm

खरगोन जिले के ग्राम नारायणपुरा निवासी कृषक अनिल पाटीदार ने मनरेगा की नंदन फलोद्यान योजना का फायदा लेकर अपनी सालाना आमदनी में लगभग 10 गुना वृद्धि की है। अनिल पाटीदार सालों से अपनी हल की खेती की जमीन और खेत में पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे थे। वे सामान्य खेती से मुश्किल से 40 हजार रूपये सालाना कमा पाते थे। अब अपने खेत में अमरूद की फसल से 4 लाख से भी ज्यादा कमा रहे हैं।

अनिल पाटीदार ने नंदन फलोद्यान योजना में अपनी दो एकड़ जमीन पर अमरूद के एक हजार पौधे लगाये हैं। खेत में काम करने की मजदूरी और अन्य सामग्री के लिये मिले 2 लाख 69 हजार रूपये से उन्होंने खेत में ड्रिप इरीगेशन सिस्टम लगवाया। सुरक्षा के लिये सोलर फेंसिंग भी करवाई।

अमरूद के फलों से तीन ही सालों में अनिल पाटीदार की आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित सुधार हुआ है। अमरूदों की अच्छी क्वालिटी से उन्हें बिक्री के लिये बाजार जाने की जरूरत नहीं है। प्रदेश और प्रदेश के बाहर के फल व्यापारी सीधे खेत पर पहुँचकर थोक में खरीदी कर रहे हैं। अनिल अब अपने गाँव में सफल फल उत्पादक के रूप में पहचाने जाते है।

(सफलता की कहानी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent