Posted on 30 Sep, 2018 8:42 pm

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने रविवार को विभिन्न वार्डो में लगभग 36 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने वार्ड-24 स्थित किलोल पार्क के पास  30 लाख के 4 कार्यों, वार्ड-31 में 95 ब्लॉक में लगभग 6 लाख के 3 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। धोबी घाट में 15 लाख की  लागत से सामुदायिक भवन, अशोका होटल से अंसल अपार्टमेंट तक 11लाख 70 हजार में सड़क का डामरीकरण, गंगानगर में कलवर्ट और तुलसी नगर में पेबिंग ब्लॉक तथा फेंसिंग सहित अन्य कार्य करवाये जायेंगे। श्री गुप्ता ने चूनाभट्टी में चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि गरीबों को एक रूपये किलो गेहूँ, चावल और नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। वर्ष 2022 तक सभी पात्र आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाने के  प्रयास किये जा रहे हैं।लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिका को कक्षा 6 में पहुँचने पर 2000, कक्षा 9 में 4000 और कक्षा 11 में पहुँचने पर 6000 रुपये दिये जा रहे हैं। लाड़ली की उम्र 18 साल होने पर उसे इस योजना में एक लाख रुपये मिलेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना में सामूहिक विवाह सम्मेलन में कन्याओं का नि:शुल्क विवाह/निकाह करवाया जा रहा है। इसके साथ ही, इनके खाते में 25 हजार रुपये भी जमा करवाये जाते हैं। संबल योजना में शामिल परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भर रही है। इलाज का खर्च सरकार वहन कर रही है। गर्भवती महिलाओं को 4 हजार रुपये, प्रसव पर 12 हजार रुपये दिये जायेंगे। दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मौत पर 2 लाख रुपये तथा अपंगता पर एक लाख रुपये सहायता दी जा रही है। अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपये दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के पुराने बिजली बिल लगातार माफ किये जा रहे हैं। अब बिजली का बिल 200 रुपये महीना लगेगा। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent