Posted on 13 Aug, 2018 4:19 pm

 

डिंडौरी जिले में शहपुरा-रामपुरा मार्ग से ग्राम धारेगाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के माध्यम से जुड़ गया है, इससे अब ग्राम की बेटियाँ कॉलेज स्तर की पढ़ाई के लिए आसानी से शहपुरा आ-जा पा रही है। पहले 6.62 कि.मी. पहाड़ी और कच्चे रास्ते से साईकिल और पैदल जाना कठिन होने के साथ असुरक्षित भी था, 144 लाख रूपये की लागत से बनाई गई। इस सड़क से रास्ते के भी अनेक मजरे-टोले जुड़ गये है।

इस सड़क के निर्माण से गाँव में परिवहन सुविधा बढ़ी है, शासन की अनेक योजनाओं 108 एम्बूलेंस, जननी एक्सप्रेस, डायल-100 के वाहनों का आवगमन बढ़ा है। ग्रामवासी अपने साधनों से भी तेजी से शहर आना-जाना कर पा रहे है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent