Posted on 04 Mar, 2017 9:36 pm

 

भोपाल : शनिवार, मार्च 4, 2017, 19:34 IST

 

'नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा शनिवार 4 मार्च को सुबह धार जिला के ग्राम बलवाड़ा में आरती से शुरू हुई। बलवाड़ा में विधायक धरमपुरी श्री कालू सिंह ठाकुर और जिला पंचायत अध्यक्ष धार श्रीमती मालती मोहन पटेल सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक आरती में शामिल हुए।

जन-प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने बलवाड़ा में आरती के बाद वृक्षारोपण किया। सेवा यात्रा का धामनोद में अनेक स्थान पर पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सांसद श्रीमती सविता ठाकुर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं।

'नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा के धार जिले से खरगोन जिले में प्रवेश पर बड़वी ग्राम में भव्य स्वागत हुआ। धार और खरगोन जिला की सीमा पर बड़वी नदी के किनारे ग्राम बड़वी में ढोल-ढमाकों के साथ हजारों ग्रामीणजन ने यात्रा का स्वागत किया। विधायक श्री राजकुमार मेव, हितेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुसूचित-जाति आयोग के अध्यक्ष और सेवा यात्रा प्रभारी श्री भूपेन्द्र आर्य सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक यात्रा के स्वागत में शामिल हुए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश