Posted on 30 Apr, 2018 9:32 am

 

ग्राम स्वराज अभियान के तहत् आज जिला स्तर पर धमतरी के भटगांव में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इसमें सांसद महासमुंद श्री चंदूलाल साहू ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने बताया कि अभियान के तहत् सामाजिक-आर्थिक-जातिगत जनगणना 2011 की सर्वे सूची में शामिल परिवार योजना से लाभान्वित होंगे। इसके तहत् सूची में शामिल परिवार को पांच लाख रूपए तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा प्रदाय किया जाएगा। इस बीमा छत्रक की विशेषता है कि इसमें परिवार का आकार, आयु, लिंग का कोई बंधन नहीं है। साथ ही देश के किसी भी शासकीय अथवा अनुबंधित चिन्हांकित निजी अस्पताल में ईलाज की सुविधा होगी। इसमें कोई भी बीमारी जैसे किडनी ट्रांसप्लांट, कैंसर, हृदय संबंधित बीमारियों का ईलाज सम्मिलित है।
    कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तुर्रे ने बताया कि जिले में सामाजिक-आर्थिक-जातिगत जनगणना 2011 के सर्वे सूची में कुल 83,774 परिवार सम्मिलित हैं। अब तक 42,770 परिवारों का सत्यापन किया जा चुका है। इसके अलावा भटगांव में एसईसीसी सर्वे सूची में 575 परिवार हैं, जिसमें से 489 परिवार का सत्यापन किया गया है। शेष 86 परिवारों का सत्यापन जल्द ही कर लिया जाएगा। बताया गया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत् आज जिला सहित सभी पंचायतों में भी आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया, जहां सामाजिक-आर्थिक-जातिगत सर्वेक्षण सूची 2011 का वाचन किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगरपालिक निगम धमतरी की महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्यामा देवी साहू, जनपद अध्यक्ष धमतरी श्रीमती रंजना साहू, जनपद सभापति श्रीमती कविता ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़