Posted on 30 Apr, 2018 9:32 am

 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी में 01 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम चार बजे तक आयोजित होने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक कॉल मी सर्विसेस रायपुर द्वारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 10 और शिक्षक (विद्या मितान) के 14 कुल 24 पदों पर इच्छुकों का प्लेसमेंट किया जााएगा। रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रिक्त 10 पदों पर भर्ती के लिए 21 से 50 वर्ष तक की आयु के डिप्लोमा/इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह शिक्षक (विद्या मितान) के रिक्त 14 पदों पर भर्ती के लिए बी.एड. तथा गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवन विज्ञान, अंग्रेजी और कॉमर्स विषयों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए। साथ ही उसे शिक्षण का अनुभव भी होना चाहिए। इन पदों में प्लेसमेंट धमतरी के नगरी और गरियाबंद में होगा। इच्छुक आवेदक कम्पोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 45 में नियत तिथि को उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ उन्हें पासपोर्ट साईज फोटो के साथ शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण, आधार कार्ड, आई.डी.प्रूफ, जीवित पंजीयन कार्ड की मूल एवं छायाप्रति लानी होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़