Posted on 28 Jun, 2018 3:47 pm

 

प्रधानमंत्री आवास योजना से झाबुआ जिले में पेटलावद के  तालवपाड़ा निवासी धनराज राठौर को बीस वर्षों बाद अपने पक्के मकान का सुख मिला है। जीवन के बीस साल इन्हें कच्चे खपरैल के मकान में मुश्किलों में पूरे परिवार के साथ गुजारने पड़े। पहले इनकी परेशानियों का समाधान करने की कोई योजना भी नहीं थी।

देश में गरीब परिवारों के लिये पक्का मकान और पक्का शौचालय बनवाकर देने की प्रधानमंत्री आवास योजना लागू होते ही धनराज जैसे सैकड़ों गरीबों को आस बंधी। आज धनराज के पास खुद का पक्का मकान है। इसे बनवाने के लिये शासन ने इसे 2.50 लाख रुपये दिये। घर के परिसर में पक्का शौचालय बनवाने के लिये अलग से 12 हजार रुपये की धनराशि मिली।

अभी 23 जून को ही धनराज राठौर ने शासन की मदद से मिले अपने पक्के मकान में गृह प्रवेश किया है। धनराज का पूरा परिवार अब सुखी हो गया है।

सक्सेस स्टोरी ( झाबुआ )

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent