Posted on 06 Aug, 2016 3:32 pm

 

केंद्रीय कपड़ा मंत्री संत कबीर पुरस्‍कार एवं राष्‍ट्रीय हथकरघा पुरस्‍कार प्रदान करेंगी

 

द्वितीय हथकरघा दिवस देश भर में 7 अगस्‍त, 2016 को मनाया जाएगा। मुख्‍य समारोह वाराणसी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें संत कबीर पुरस्‍कार एवं राष्‍ट्रीय हथकरघा पुरस्‍कार प्रदान किए जाएंगे। केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि होंगी। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रुड़ी इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि होंगे। केंद्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री श्री अजय टमटा एवं उत्‍तर प्रदेश के कपड़ा मंत्री श्री महबूब अली भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।

वाराणसी में मुख्‍य आयोजन के अतिरिक्‍त कई अन्‍य कार्यक्रम भी होंगे। सभी राज्‍यों में राज्‍य  स्‍तर पर राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस भी मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त, 200 से अधिक हथकरघा क्लस्‍टरों में भी यह दिवस मनाया जाएगा। दूरदर्शन भी उस दिन शाम को एक घंटे का एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेगा।

7 अगस्‍त को भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई, 2015 की तारीख के राजपत्र (गजट) अधिसूचना के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में अधिसूचित किया गया था, जिसका उद्देश्‍य हथकरघा उद्योग के महत्‍व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इसके योगदान के बारे में जागरुकता फैलाना और ह‍थकरघा को बढ़ावा देना, बुनकरों की आय को बढ़ाना और उनके गौरव में वृद्धि करना था। 7 अगस्‍त की तारीख का चयन भारत की आजादी की लड़ाई में इसके विशेष महत्‍व को देखते हुए किया गया है: 1905 में इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्‍वदेशी आंदोलन की ऑपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी। इस आंदोलन में घरेलू उत्‍पादों और उत्‍पादन प्रक्रियाओं का पुनरोत्‍थान शामिल था। भारत सरकार इसी की याद में हर वर्ष 7 अगस्‍त को राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घोषित किया है।

पहला राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस पिछले वर्ष मनाया गया था और माननीय प्रधानमंत्री 7 अगस्‍त, 2015 को चेन्‍नई में आयोजित प्रमुख समारोह में मुख्‍य अतिथि थे।

https://3.bp.blogspot.com/-vkRKVWZBhC0/V6Wc0Lq7VrI/AAAAAAAAAao/O16MhF4Dv64xAaWHz1EEaTGhpT7Q-8i3ACLcB/s640/InvitationScan0001.jpg

https://1.bp.blogspot.com/-t2VUw91OqXY/V6Wc3fm1PAI/AAAAAAAAAas/TqPa-c_I0MwFQpk5MDqesCv-cMFgC7mmQCLcB/s640/InvitationScan0002.jpg

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India