Posted on 11 Dec, 2016 1:13 pm

भोपाल : रविवार, दिसम्बर 11, 2016, 12:43 IST

 

उमंग, उल्‍लास और उत्‍साह से परिपूर्ण प्रदेश के द्वितीय जल-महोत्सव हनुवंतिया की तैयारियाँ अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 15 दिसम्‍बर को हनुवंतिया में जल-महोत्‍सव का शुभारंभ करेंगे। जल-महोत्सव का आगाज 15 दिसम्बर, 2016 से होकर यह 15 जनवरी, 2017 तक चलेगा।

 

द्वितीय जल-महोत्‍सव का मुख्‍य आकर्षण केरल की तर्ज पर हनुवंतिया में प्रारंभ की जा रही हाउस बोट रहेगी। सैलानियों की सहूलियत के लिये वॉटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स हनुवंतिया में विभिन्‍न सुविधाएँ विकसित की गई हैं। यहाँ लगभग 5 करोड़ की लागत से विभिन्‍न निर्माण और विकास के काम पूरे किये गये हैं। इनमें फूड जोन (किचन, रेस्‍टोरेंट) पर्यटकों के लिये पृथक से टॉयलेट की सुविधा और पेयजल के लिये वॉटर कूलर भी लगाया गया है। छोटे बच्‍चों के लिये खेल का स्‍थान तथा झूले आदि लगाए गए हैं। कॉटेज के पास सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 200 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल बनाई गई है। िय ेल‍रसापर्यटकों की सुविधा के लिये स्‍वाइप कार्ड से भुगतान की व्‍यवस्‍था भी की गई है। इसके साथ ही यहाँ बोर्ड रूम भी बनाया गया है।

 

द्वितीय जल-महोत्सव में सैलानियों के लिये लगभग 125 स्विस टेंट लगाए गए हैं। फूड जोन, क्राफ्ट बाजार एवं मध्‍यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। बोट क्‍लब पर सुरक्षा के सभी प्रबंध किये जा रहे हैं। हनुवंतिया परिसर में एक सूचना केन्‍द्र भी स्‍थापित किया जा रहा है।

 

द्वितीय जल-महोत्‍सव को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कर सफल बनाने के लिये सभी जरूरी तैयारियाँ सुनिश्चित करने की जा रही हैं। सचिव, पर्यटन एवं राज्‍य पर्यटन विकास निगम के एम.डी. श्री हरि रंजन राव ने जल-महोत्‍सव तैयारियों की समीक्षा कर सभी व्‍यवस्‍थाएँ समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जल-महोत्सव के लिये नई-दिल्‍ली, अहमदाबाद और मुम्बई आदि शहरों में रोड-शो किये गये हैं।

 

द्वितीय जल-महोत्सव में सैलानी इस बार दिसम्बर में वर्षान्त एवं शीतकालीन अवकाश के दिनों में प्राकृतिक सुन्दरता एवं विपुल जल-राशि के बीच यहाँ की सैर का लुत्फ उठा सकेंगे। जल-महोत्सव के दौरान पर्यटक अपने परिजन के साथ वर्षांत की छुटि़टयाँ मनाने के साथ ही नव-वर्ष 2017 की उमंग भरी सुबह का स्वागत भी कर सकेंगे। दरअसल हनुवंतिया रोजाना की आपाधापी और भाग-दौड़ तथा व्यस्त दिनचर्या से दूर एक तनावमुक्त और शांत नीलाभ संसार है जहाँ की उन्‍मुक्‍त स्‍वच्‍छ हवा और पानी की लहरें साहसिक और रोमांचक खेलों के लिये प्रेरित करती हैं। जल-महोत्सव में वॉटर स्पोर्टस की गतिविधियों के साथ रोमांचक और साहसिक खेलों की गतिविधियाँ भी होगी।

 

हनुवंतिया में कश्मीर के शिकारा और केरल की तर्ज पर इस बार हाउस-बोट का संचालन महत्वपूर्ण आकर्षण रहेगा। यहाँ क्रूज, मोटर-बोट और जलपरी का संचालन पहले से ही किया जा रहा है। रोमांचक एवं साहसिक पर्यटन पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियाँ की जायेगी। इनमें वॉटर स्पोर्टस, आईलेण्ड कैम्पिंग, एडवेंचर एक्टिविटीज - हॉट एयर बलूनिंग, पेरा सेलिंग, पेरा मोटर्स, स्टार गेजिंग, वॉटर स्कीइंग, जेट स्कीइंग, वॉटर जॉर्बिंग, बर्मा ब्रिज, आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग बॉल, बर्ड वॉचिंग, ट्रेकिंग, ट्रीजर हंट, नाइट कैंपिंग आदि गतिविधियाँ शामिल हैं। इनके अतिरिक्‍त क्राफ्ट बाजार के जरिये हथकरघा वस्तुओं का प्रदर्शन, सांस्कृतिक गतिविधियों पर केन्द्रित कार्यक्रम आदि किये जायेंगे। यहाँ आने वाले सैलानी लजीज और सुस्वादु भोजन का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent