Posted on 23 Jun, 2019 6:55 pm

इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीन   जड़िया ने स्पष्ट किया है कि देवास जिले की खातेगाँव तहसील के ग्राम जामनेर निवासी इब्राहिम के नौ  वर्षीय पुत्र असलम की मृत्यु चमकी बुखार से नहीँ हुई है l उन्होंने बताया है कि इंदौर के एम वाय हास्पिटल में उपचाररत असलम को उसके परिजन अपनी मर्जी से रविवार की सुबह 6 बजे हास्पिटल से छुट्टी करवाकर ले गये थे l  असलम को परिजनों द्वारा हास्पिटल से गृह ग्राम जामनेर जिला देवास ले जाते वक़्त रास्ते में उसकी मृत्यु हुई l 

डॉ. जड़िया ने बताया है कि असलम को परिजनों द्वारा शुक्रवार को तेज बुखार आने पर पहले गाँव में, फ़िर खातेगाँव, हरदा हास्पिटल में और अंत में इंदौर एम वाय  हास्पिटल में शनिवार को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था l चिकित्सकों द्वारा जाँच में असलम को वायरल बुखार तथा मस्तिष्क ज्वर होना बताया गया था, जिसकी पुष्टि रक्त और सीएसएफ की जाँच में भी हुई है l डॉ. जड़िया ने बताया है कि बालक को वायरल और मस्तिष्क ज्वर था, चमकी बुखार  नहीँ था l बालक की चिकित्सकीय जाँच में चमकी बुखार के कोई लक्षण जाँच में नहीँ पाये गये थे l

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent