Posted on 25 Jul, 2016 5:01 pm

भोपाल : सोमवार, जुलाई 25, 2016, 16:52 IST
 

मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता बोर्ड ने दुर्लभ एवं संकटापन्न वृक्ष प्रजातियों के रोपण की विशेष योजना प्रारंभ की है। योजना में जैव-विविधता संरक्षण के प्रति रूचि लेने वाले व्यक्तियों, शासकीय, अशासकीय संगठनों के माध्यम से दुर्लभ और संकटापन्न प्रजातियों का पौध-रोपण किया जा रहा है। पौध वितरण 30 जुलाई तक होगा।

26 प्रजाति का वितरण

बोर्ड द्वारा 26 प्रजाति अडूसा, बील, चिरायता, सतावर, सिंदूर, अमलतास, गुग्गल, आँवला, गधा पलाश, कैथा, कृष्णावट, गूलर, खिरनी, हरिचंपा, मीठी नीम, हरसिंगार, सोनापाठा, कनकचंपा, सर्पगंधा, सीता-अशोक, अर्जुन, बहेड़ा, गिलोय, परासपीपल, निर्गुन्डी तथा अश्वगंधा के पौधे वितरित किये जा रहे हैं। ये पौधे संगठन, व्यक्तियों, महाविद्यालय एवं विद्यालयों को अभिरुचि एवं माँग के आधार पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

पौधों के लिए जैव-विविधता बोर्ड में 2554539 और 2554549 पर श्री संतोष शर्मा और डॉ. विपिन सोनी से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent