Posted on 11 Mar, 2018 7:52 pm

 
भोपाल : रविवार, मार्च 11, 2018, 18:23 IST

 

वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने एसटीएफ पुलिस (इंदौर) के साथ योजनाबद्ध ढंग से की गई छापामार कार्रवाई में इंदौर के दीपक सुरवाड़े को दुर्लभ एवं प्रतिबंधित प्रजातियों के कछुए और समुद्री वन्य जीव कोरल का अवैध व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी कछुआ इंडियन टेंट टर्टल और रीफ बिल्डिंग कोरल अंर्तराज्यीय स्तर पर चेन्नई, कोलकता और पश्चिम बंगाल से खरीद कर 3 से 8 हजार रुपये प्रति नग की दर से बेचता था। आरोपी के विरूद्ध वन्य प्राणी अपराध में प्रकरण दर्ज कर विशेष न्यायालय इंदौर के समक्ष पेश किया गया है।

दीपक सुरवाड़े दुर्लभ कछुओं और कोरल के फोटोग्राफ्स का उपयोग करते हुए वाट्सएप्स के माध्यम से आर्डर प्राप्त करता था। दीपक ने बताया की इंदौर में एक संगठित गिरोह के रूप में यह कार्य अंर्तराज्यीय स्तर पर किया जा रहा है। दीपक से मिली सूचनाओं के आधार पर एसटीएफ टीम दूसरे अवैध व्यापारियों को गिरफ्तार करने की भी तैयारी कर रही है। वर्ष 2006 में भी आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर इंदौर अदालत में पेश किया जा चुका है। एसटीएफ टीम आरोपी को विशेष न्यायालय से रिमांड में लेकर गिरोह के सरगना और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश करेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent