Posted on 11 Sep, 2018 4:18 pm

 

राज्य उद्यानिकी मिशन के माध्यम से खरगोन जिले में कसरावद तहसील के ग्राम बालसमुद में दिनेश गजानन पाटीदार देश के दुर्लभ और विलुप्त पौधों की प्रजातियों को संरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। मिशन में इन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 3 लाख रूपये ऋण सुविधा मुहैया करवाई गयी है। दिनेश ने 100 पौधों से नर्सरी शुरू की थी। उनकी नर्सरी में आज 200 औषधीय, 25 फलदार और 50 से भी अधिक सजावटी फूलों के विलुप्त पौध आकार ले रहे हैं।

चालीस वर्षीय दिनेश गजानन को औषधीय पौधों की अच्छी समझ है और इनके बेहतर उपयोग के बारे में ज्ञान भी है। इनकी नर्सरी में 9 ग्रह, 12 राशि और 27 नक्षत्र को इंगित करने वाल दुर्लभ पौधे हैं। दिनेश की नर्सरी के पौधे मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्यों तक पहुँच रहे हैं। नर्सरी में 40 लोगों को रोजगार मिल रहा है। यहां 200 प्रकार की जड़ी-बूटियां हमेशा उपलब्ध रहती हैं। दिनेश गजानन पाटीदार के लिये उनकी नर्सरी आमदनी का सशक्त जरिया बन गयी है, जिससे सालाना दो लाख रूपये से अधिक का मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent