Posted on 22 Apr, 2018 1:16 pm

 

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मीडिया से अपील की है कि वे दुराचारियों को सख्त दण्ड देने के केन्द्र सरकार द्वारा तैयार अध्यादेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बुरहानपुर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी और अपराधियों में दुराचार के अपराध के प्रति भय व्याप्त होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस तरह का कानून बनाने का प्रस्ताव तैयार कर चुकी हैं। यह प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर राष्ट्रपति की ओर भेजा जा
चुका है। 

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि कठोर कानून लागू करने के पीछे सरकार की मंशा अपराधी को दण्ड देने के साथ-साथ अन्य अपराधियों में अपराध के प्रति भय पैदा करने की भी होती हैं। नया कानून पारित हो जाने पर दो माह में बलात्कार के प्रकरण की सुनवाई न्यायालय को पूर्ण करनी होगी। अपराधी को अग्रिम जमानत देने का प्रावधान इस कानून के तहत समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने इस अध्यादेश को प्रभावशील करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति की सराहना की है।

बुरहानपुर में गत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ समय के लिए उत्पन्न किये गये साम्प्रादायिक तनाव को लेकर मंत्री श्रीमती चिटनिस ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर का इतिहास आपसी सद्भाव एवं समरसता का रहा है। हम सभी को मिलकर इस परम्परा को कायम रखना है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent