Posted on 02 Jun, 2017 1:20 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जून 2, 2017, 17:01 IST

 

प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को गुणवत्तापूर्ण दूध की कीमत 36 रुपये प्रति लीटर उनके ही गाँव में मिल रही है। स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा सहकारी दुग्ध समितियों और दुग्ध संग्रहण केन्द्रों के माध्यम से वर्तमान में 600 रुपये प्रति किलो फेट की दर से दूध क्रय किया जा रहा है। यह प्रदेश के सहकारी डेयरी कार्यक्रम क्रियान्वयन के विगत 40 वर्ष में सर्वाधिक क्रय दर है।

पशुपालक निकट केन्द्र पर प्रदाय कर सकते हैं दूध

प्रबंध संचालक एम.पी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन डॉ. अरूणा गुप्ता ने भारतीय किसान संघ के आव्हान पर प्रदेश के किसानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दूध के टैंकर और वाहनों को रोक कर सड़कों पर दूध बहाने पर दु:ख व्यक्त किया है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि यदि किसी दुग्ध उत्पादक को दूध विक्रय करने में असुविधा हो रही है, तो वे निकट की सहकारी दुग्ध समिति, दुग्ध संग्रहण केन्द्र, शीत केन्द्र और दुग्ध संयंत्र में दूध का प्रदाय कर सकते हैं। फेडरेशन का निरंतर प्रयास है कि पशुपालकों को उनके दूध का उचित मूल्य प्राप्त हो।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश